How to work in network marketing


नेटवर्क मार्केटिंग में किस तरह कार्य करें
 
नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग, उभरते हुए भारत का एक उभरता हुआ एक जादुई business है। इसीलिए इसे नेटवर्क मार्केटिंग के साथ साथ मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) भी कहा जाता है। चूँकि इस business में लोग आने से कतराते हैं। क्योंकि इसमें आने के बाद उनके लिए यही एक बड़ी चुनौती होती है कि नेटवर्क मार्केटिंग में कैसे सफल हो? (Network marketing me kaise safal paye?) ऐसा अक़्सर जानकारी के अभाव की वजह से होता है। इसलिए आप यदि यह Business कर रहे हैं और निम्न बातों का ध्यान रख लिया तो समझो आपका यह प्रश्न ही ख़त्म हो जायेगा कि नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस कैसे हो? (Network marketing me success kaise ho?) तो आइये नेटवर्क मार्केटिंग में सफ़ल होने के तरीक़े (Network marketing me safal hone ke tarike) क्या हैं? जानते हैं -

(1) कंपनी के सिद्धांत को अच्छी तरह समझें -
लोग शुरुआत में आपके साथ आने से घबराते हैं। इसीलिये पहले आप अपनी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी रखें, कंपनी से संबंधित सारी जानकारियां इकट्ठा करने के बाद ही नये लोगों से मिलें ताकि उनके मन का डर आप आसानी से दूर कर सकें। कंपनी से संबंधित छोटी-छोटी जानकारियाँ रखने का प्रयास करें।


(2) प्रोडक्ट की बिक्री पर विशेष ध्यान दें -

आप अपनी कंपनी के products की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ उनकी बिक्री पर ध्यान दें। ताकि लोग उसकी क़्वालिटी समझ सकें। पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें। क्योंकि जब आप इस्तेमाल करके दूसरों से अपना अनुभव साझा करेंगे तभी लोग आप पर विश्वास करेंगे।


(3) नये नये प्रतिनिधि तैयार करें -
चूंकि यह business उत्पादों की ख़रीदी-बिक्री पर ही आधारित होता है। और कंपनी के products की बिक्री जितनी ज्यादा होगी उतनी ही ज़्यादा income आपकी होगी। इसीलिए प्रयास करें कि अपने समूह में अच्छे 'प्लान शोवर' एवं products की खरीदी करने और बेचने वाले तैयार हो सकें। ताकि एक दूसरे के सहयोग से आपके समूह में टर्नओवर अधिक से अधिक हो सके।


(4) तैयार करें एक शानदार नेटवर्क -
आप अगर चाहते हैं कि भविष्य में आप काम न करें तब भी आमदनी बढ़ते क्रम में आती रहे। तब ऐसा करने के लिए आपको कुछ सालों तक पूरी शिद्दत के साथ मेहनत करते हुए अपनी टीम यानी कि Downline में, ऊर्जावान, सकारात्मक सोच, आगे बढ़ने का जुनून, बड़े सपने और उन सपनों के लिए लगन से काम करने की लगन रखने वाले कुछ लीडर्स तैयार करने होंगे।
जब आपकी टीम में ढेर सारे Active लीडर्स नए-नए आयाम को छूना प्रारम्भ करेंगे तब 100% उनको बड़ी income मिलने लगेगी। आपको भी कुछ आधारभूत शर्तों का पालन करना होगा।परिणामस्वरूप आपको भी लगातार आमदनी मिलने लगेगी फ़िर चाहे आप काम करें अथवा ना करें। यही ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग का कमाल होता है।


(5) इंटरव्यू से करें प्लान शोवर का सलेक्शन -

नेटवर्क मार्केटिंग में स्वयं को व अपनी टीम से जुड़े सभी सदस्यों को आगे बढ़ाने के लिए आप एक महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं। और वह ये कि पहले अपनी टीम के कुछ ऊर्जावान लोगो का इंटरव्यू लें फ़िर उनकी क़ाबिलियत के हिसाब से उनको प्लान शो करने का काम सौपें। उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दें। साथ ही समय-समय पर उनका मनोबल बढ़ाते रहें।


(6) टीम के साथ मिलकर करें काम -
नेटवर्क मार्केटिंग में आगे बढ़ते रहने के लिए सबसे ज़्यादा जरूरी है, टीम के सदस्यों के साथ मिलकर काम करना। इसके लिए जरूरी है आप सर्वप्रथम एक उत्साहित टीम का गठन करें। यह ध्यान रहे कि आपकी टीम के सदस्य आपके साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने के लिए उत्साहित होने के साथ-साथ समर्पित भी हों। साथ ही रास्ते में पड़ने वाली हर कठिनाइयों का मुकाबला करने का साहस हो। कोई भी कठिनाइयाँ हों, आपस में मिलजुलकर आगे बढ़ने का अगर जज़्बा हो, तो आपको और आपकी टीम को इस नेटवर्क मार्केटिंग में सफ़लता के नए शिखर पर पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता।


(7) अपनी टीम के लोगों को products की ख़रीदी व बिक्री के लिए प्रोत्साहित करें -
इस तरह का व्यापार स्वतंत्र वितरकों एवं Active Customers पर ही निर्भर होता है। चूंकि इसे Director selling बिज़नेस भी कहा गया है। इसीलिए अपना समूह बनाकर, सदस्यों को product ख़रीदी और उनको खुदरा बिक्री करने के लिए भी प्रोत्साहित करते रहें।